सरदार पटेल ने कहा था " जो देश का बंटवारा कर सकती है उसे माइनॉरिटी कैसे कहा जाय" इस बात पर आजतक सरकारों ने क्यों ध्यान नहीं दिया ... और अब BJP भी इस बात पर ध्यान क्यों नहीं दे रही? केवल सरदार पटेल का स्टैचू बन देने या उनकी जयंती मनाने से काम नहीं होगा... देश की रक्षा के लिए इस का माइनोरिटी का टैग हटाना पटेल जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी
अल्पसंख्यक के नाम पर जिस प्रकार का आतंक इस मानसिकता ने हमारे देश में मचाया हुआ है वह हर कोई समझ रहा है अब जरूरत है कि इस अल्पसंख्यक नमक टैग का दुरुपयोग रोकने की... आखिर कैसे 20% से अधिक होने के बाद भी यह अल्पसंख्यक बने हुए हैं... आखिर कब तक इन्हें अल्पसंख्यक के नाम पर मलाई बाटी जाति रहेगी

