AMU एक प्रसिद्ध और विवादित यूनिवर्सिटी जिसका फुल फॉर्म है अलीगढ़ "मुस्लिम" यूनिवर्सिटी अब यहीं की एक होनहार छात्रा तमकीन फातिमा DRDO में वैज्ञानिक बनी है। वैसे ये खबर 1नवंबर की है लेकिन अब सुर्खियों में है, दिल्ली ब्लास्ट में जब एक यूनिवर्सिटी (अल फलाह) के जेहादी डॉक्टर सामने आए तबसे लोग काफी कुछ समझ चुके हैं..
वैसे हम इनके बारे में अधिक टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि DRDO ने नियुक्त किया है तो सबकुछ देख समझकर ही नियुक्त किया होगा लेकिन सोशल मीडिया पर लोग ये सोच या पूंछ रहे हैं कि यदि कहीं इन्हें मजहबी उद्देश्य याद आ गया तो क्या होगा..??? अब ये लोग किस उद्देश्य की बात कर रहे है ये तो हम क्या ही बताएं... हमारी तो बस हार्दिक शुभकामनाएं सभी को... तमकीन को भी और DRDO तथा भारत को भी ..

