सुबह शाम कमाई के चक्कर में खुद को पीसने वाले युवा और प्रौढ़ नर अक्सर अपने घर पर ध्यान देना भूल जाता है और उस घर की मादा एक अलग रास्ते पर चल पड़ती है और रास्ते पर पहले से ही मोम्बीज उनका इंतजार कर रहे होते हैं ।
इसके उलट नर मोम्बीज अपने घरों पर कड़ी नजर और नियंत्रण रखे होते हैं । उनके घर की मादा मोम्बीज सिर्फ उनके कहे अनुसार चलती है फिर चाहे वो घर का मामला हो या बाहर का मामला । सैकड़ों उदाहरणों देखकर सुनकर ऐसा ध्यान में भी आता है कि शायद मादा को भी ये नियंत्रण पसंद आता है तभी तो मोम्बीज नरों में मादापीड़ितों की संख्या न के बराबर होती है ।