इंदौर में एक पोस्टर जारी हुआ जिसमें लिखा है I love "Pig" , Save animal.. और सुवर की फोटो छपी है,... अब सुना है इस पोस्टर के जारी होने के बाद समुदाय विशेष में आक्रोश है , लेकिन समझ नहीं आता कि आक्रोश क्यों है? क्या सुवर जीव नहीं है? क्या कोई उससे प्यार नहीं कर सकता? आखिर क्यों भड़क रहे है इस इजहार पर कट्टरपंथी?
देशभर में ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर पर जारी विवाद के बीच मध्य प्रदेश के इंदौर में ‘आई लव पिग’ के पोस्टर लगाए जाने को लेकर बवाल हो गया है। इस घटना को लेकर मुस्लिम समुदाय ने कड़ी आपत्ति जताई है और सड़कों पर आकर प्रदर्शन भी किया है। इन जाहिलो की बातें ही समझ नहीं आती कि आखिर ये चाहते क्या है? क्या दुनिया अब इनके अनुसार चलेगी? ये जिससे प्यार करें उससे प्यार करेगी? क्यों?? इस पोस्टर से कांग्रेसियों को भी जलन मची है वो NSA के तहत कार्यवाही की मांग कर रही है...धूर्त
दरअसल, इंदौर में मंगलवार (7 अक्टूबर 2025) को कलेक्टर चौराहे के पास ‘आई लव पिग‘ सेव एनिमल का पोस्टर लगाए जाने से जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ है। इस पोस्टर में सूअर की तस्वीर भी लगाई गई थी। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले की जाँच भी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह पोस्टर किसने और किस उद्देश्य से लगाया है इसकी जाँच की जा रही है।
इस मामले को लेकर राजनीतिक भी शुरू हो गई है। कॉन्ग्रेस ने कहा कि इंदौर में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का षड्यंत्र किया जा रहा है। *कॉन्ग्रेस ने इन लोगों पर NSA के तहत कार्रवाई करने की माँग की है। वहीं, बीजेपी की विधायक उषा ठाकुर का कहना है कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मामला है।*