वामपन्थ एक ऐसी विचारधारा है जो रहते भारत में है, खाते भारत का है सब कुछ लेते भी भारत से है संविधान, संविधान भी चिल्लाते है लेकिन कभी भारत के अंदर के गंम्भीर मुद्दों पर आवाज नहीं उठते, आवाज उठाएंगे तो गाजा के लिए, फिलिस्तीन के लिए... ऐसी घटिया विचारधारा को कोर्ट ने जो सुनाया वो जबरदस्त है.. सुनिए अश्विनी जी से
सीधे शब्दों में समझें तो अश्विनी जी के अनुशार कोर्ट ने इन्हें देश प्रेमी नहीं होने का सर्टिफिकेट पकड़ा दिया... अब भाई जब कोर्ट ने कह दिया कि देश के अंदर कई मुद्दे हैं उनपर आवाज क्यों नहीं उठाते तो उनके देशप्रेम को उधेड़ना ही हुआ.. ! इन कमियों की सच्चाई वास्तव में यही है इन्हें ना देश से कोई मतलब न धर्म से इन्हें बस अपने एजेंडे चलाने है एजेंडे