Shopping माल से खूब खरीददारी कीजिए लेकिन, पूजन सामग्री, छोटे-मोटे घरेलू उपयोग की वस्तुएँ इत्यादि यथा सम्भव हो कृपया इन सड़क किनारे की "सनातनी दुकानों" से भी अवश्य लें। इसे एक सामाजिक जीवन के व्यय मानकर ही इन दुकानों से कुछ न कुछ अवश्य ही खरीदें.ये मात्र अपनी भूख को मिटाने के लिए कमाते हैं.
ये संस्कारित स्वाभिमानी लोग हैं अतः धन के लिए न भीख माँगते हैं न ही अपराध की ओर अग्रसर होते हैं.मानव जीवन में किया गया कोई भी सद्कर्म सहयोग व्यर्थ नहीं जाता है.इन लोगों की आँखों में आपको एक पृथक भाव में कृतज्ञता दिखाई देगा.इनके भी त्योहार को आप आनन्दमय कर सकते हैं. इन्हें आपकी सहायता सहयोग की अत्यधिक आवश्यकता है.🙏 इनकी सहायता करें 🙏
🚩 विकास हिंदू🚩