👍कहीं भी लड़की के साथ कोई हरकत देखो तो नामर्दों की तरह बैठे मत रहो , कुछ कर नही सकते तो इस बच्चे की तरह सहायता कर दीजिये।आपकी भी बहन बेटी कहीं पढ़ने या बाहर कोई काम से जाती होगी, ऐसे लफंगे कहीं भी टपक जाते है इनका इलाज जरूरी है।
दुर्भाग्यपूर्ण है कि वर्तमान में लोगों की ऐसी ही स्थिति है जो गलत होता देख भी चुपचाप बैठे रहते ही, इस साहसी बच्चे जैसे लोग तो गिने चुने ही मिलते है. यदि हमारे समाज जागरूक होता और इसी बच्चे की तरह अपनी जिम्मेदारी को समझता तो अपराध इतने नहीं दिखाई देतेजा। जागरूक भारतीय बनिये
🙏 🇮🇳

