भारत में बुरका और हिजाब को लेकर किस प्रकार से माहौल बनाया जाता है और कैसे पूरे देश को एक प्रकार से डर के माहौल में धकेल दिया जाता है। अब भारत में तो सेकुलर संविधान के कारण इन पर रोक लगाना शायद संभव नहीं लेकिन यूरोप के ही एक देश पुर्तगाल ने बुर्का पहनने पर 4 लाख का जुर्माना ठोक दिया है.... धीरे-धीरे इस कट्टरपंथ से परेशान होकर इस पूरी दुनिया को इस कट्टरपंत को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने ही पड़ेंगे
यदि किसी को लगता है की परेशानी बुरखे से है तो ऐसा नहीं है परेशानी इस बुरखे के पीछे छुपी हुई कट्टरपंथी सोच से है। ध्यान रहे पुर्तगाल को ही पहला देश नहीं है जो इस प्रकार का कड़ा कदम उठा रहा है बल्कि विश्व में ऐसे कई देश और भी है जिन्होंने इस कट्टरपंथी सोच के कारण बुरखे पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।