महाराष्ट्र कुर्ला यह तो होना ही है। आश्चर्य की बात नहीं कि निकट भविष्य में हम सबके माथों पर भी यह स्टिकर चिपकाये जाने लगें। दरअसल गज़वा ए हिंद की मुहिम शुरू हो चुकी है और हिन्दू गहरी नींद में मीठे मीठे सपनों का आनंद लें रहे हैं।
विचार कीजिए कि हर किसी की गाड़ी पर यह आई लव मोहम्मद का स्टीकर लगा रहे है, अगर कोई हिंदू इन्हें रोकने का प्रयास करें तो यह क्या करेंगे? और यदि कोई हिंदू जो अपनी गाड़ी पर इस स्टीकर को पसंद नहीं करता वह इस स्टीकर को निकलेंगे तब यह किस प्रकार से आतंक मचाएंगे? आखिर ये जबरदस्ती क्यों? क्यों वो व्यक्ति भी इस स्टीकर को अपनी गाड़ी पर लगाने दे जिसे मोहम्मद से कोई लेना देना नहीं.. जो महादेव से प्यार करता है... हिंदू संगठनों को संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि प्रशासन तो नींद में है