ऐसे बैनर प्रायः हर जगह दिख रहे हैं। क्या अघोषित युद्ध की घोषणा है? वे पूरी तरह तैयार हैं और एक मैसेज पर ऐसे बैनर हर जगह दिखने लगे। हमारी ओर से कोई तैयारी नहीं,,हम केवल सरकारों को कोसना जानते हैं। हम अधिक कुछ नहीं कर सकते तो कम से कम इतना तो करें कि कम से कम सात दिन में एक दिन निश्चित करके सामूहिक रूप से मोहल्ले के मन्दिर में आरती पूजन कीर्तन करने के लिए एकत्रित हों। और अपने अपने घरों में बच्चों के खेलने के लिए हॉकी स्टिक, बेसबॉल स्टिक आदि अवश्य रखें।
-सरकारों को भी ध्यान रखना होगा कि ऐसे बैनर कौन लगवा रहा है और नीचे वाली लाइन लिखने का तात्पर्य क्या है? ये बैनर और पोस्ट आप शेयर कीजिए,,कॉपी पेस्ट कीजिए,,ताकि आपकी वॉल के माध्यम से सरकार रक बात पहुँचे,,और समाज तक भी। सरकार और प्रशासन क्या करेगा नहीं पता लेकिन क्या हमें अपनी और अपनों के जीवन की जरा भी चिंता नहीं? आत्मरक्षा का साधन जुटाओ और किसी भी अघोषित युद्ध के लिए सक्षम बनो...हमें I Love mohammad से दिक्कत नहीं लेकिन इसके पीछे जो उपद्रव हो रहा है वो चिंताजनक है
गर्व से कहो हम हिन्दू हैं !
संगठित हिन्दू समर्थ भारत🚩🚩🇮🇳🇮🇳