श्राद्ध पक्ष आरंभ हो गए है सभी हिन्दू सनातन धर्मावलम्बी के घर-परिवार में पितरो का स्मरण कर श्राद्ध किया जाता है।श्राद्ध में खीर-पूड़ी का प्रसाद बनाया जाता है... और गोमाता हेतु भी गोग्रास निकला जाता है।आग्रह है कि, गोमाता हेतु पुड़ी के स्थान पर रोटी बनाकर गोग्रास निकालें... क्योकि लगातार तली हुई पुडिया खाने से गोमाता गंभीर बीमार हो सकती है और अप्रत्यक्ष रूप से हम दोषी बनते है।
गौग्रास देते हुए आप देखेगे की गोमाता पूड़ी खाती ही नही है जबकि रोटी तुरंत खा लेती है।परिवार में श्राद्ध 1-2 दिन होता है, किन्तु गोमाता को प्रतिदिन कोई ना कोई गोग्रास देता ही है, अतः आग्रह है कि, सभी गोमाता के लिए रोटी ही निकाले।आशा है, आप इस छोटी किन्तु अति महत्वपूर्ण बात का ध्यान रखेगे !गोहितार्थ ज्यादा से ज्यादा शेयर करने का सादर आग्रह !
साभार
कामधेनु सेवा समिति , इंदौर
जय गोमाता की
🙏🙏🙏🪷🪷⛳⛳