पूरे जन्म में एक भी देश के लिए काम मत कर देना, सब देशद्रोहियों के लिए ही करते रहना। ये सब कांग्रेस ने 🖐🏽 देश में थोपे हुए है, कपिल सिब्बल कानून मंत्री तक रहे है। बस अंदाजा लगाइए कि मोदी सरकार कितने बड़े तंत्र के सामने इस देश को बचाए हुए है।
इतना सब प्रत्यक्ष देखकर और जानकर भी कैसे कोई राष्ट्रभक्ति ऐसी घटिया राजनीति पार्टी और ऐसे राजनेताओं के साथ खड़े हो सकते हैं