यह आलोक चीकू है पूरी जिंदगी तेजस्वी और लालू की पार्टी में RJD में रहा आईटी सेल संभालता था आईटी इंजीनियर भी है इंजीनियरिंग किया है लेकिन 9 फेल के तलवे चाटता था लेकिन अब हालत देखीये । तेजस्वी यादव अपने कार्यकर्ताओं को ₹5 वाली पेन किसी कुत्ते की तरह फेंक कर देता है और बाकी सब काम जैसे सर्वे करना डाटा तैयार करना उसके लिए 5 लाख 10 लाख रुपए पर बाहर से लोगों को बुलाकर उनसे करवा रहा है
इसके अलावा इन बाहरी लोगों की एक और इनकम है की नेता लोग अपने पक्ष में सर्वे रिपोर्ट बनाने के लिए इनको 10-15 लाख का ऊपर से ऑफर कर रहे हैं। अब यह बेचारे किकिया रहे हैं कि हमको बचा हुआ बासी रोटी फेंक देते हो और जब मलाई देने की बारी आती है तब बाहरी लोगों को बुलाकर उनको मलाई देते हो। जितनी भी यह पारिवारिक पार्टियां है उनका यही हाल है।
साभार