कितनी चिंताजनक बात है! क्या किसी मस्जिद के अंदर दुर्गा चालीसा गाया जा सकता है?बंगाल में दुर्गा पूजा पंडाल के अंदर काबा और मदीना पर गीत गाया जा रहा है।गीत गाने वाले ममता बनर्जी के मंत्री मदन मित्रा हैं और ताली स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बजा रही हैं!
हिंदुओं को आस्था , उनको भावनाओं को जान बूचकर भारत में लगातार कुचला जा रहा है, सेक्युलरिज्म के नाम पर केवल हिंदुओं का उत्पीड़न हो रहा है , डर है कहीं हिंदुओं के भीतर का ज्वालामुखी न फट जाए । आखिर ममता और उसके मंत्री को क्या जरूरत थी दुर्गा पंडाल में ऐसा गाना गाने और उसपर थिरकने की? और सेक्युलरिज्म का कर हो नाश है तो किसी मस्जिद में जाकर हनुमान चालीसा या दुर्गा चालीसा का पाठ करके दिखाए...