I love mohammad तो ठीक है लेकिन इसके पीछे चल रहे आतंक को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है ये बात माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने साफ कर दिया। योगी जी के राज में किसी का उपद्रव नहीं चलेगा और कोई उपद्रव करेगा तो उसके स्थान विशेष सुझा दिए जाएंगे जैसे बरेली में हुआ। योगीजी👇 बरेली में जिहादियों की गांव सुजाने के बाद😊
समझ नहीं आता कि बाकी राज्यों के बीजेपी के मुख्यमंत्री लोग कब समझेंगे कि लातों के भूत केवल लातों से ही मानते हैं। आखिर वह क्यों नहीं सीख पा रहे वह सब कुछ जो योगी आदित्यनाथ जी बहुत आसानी से कर ले रहे हैं। योगी जी ने हर बार हर प्रकार के उपद्रवियों को, हर प्रकार के अपराधियों को उचित भाषा में जवाब दिया है और यही काम पूरे देश के हर राज्यों के सरकारों को करना पड़ेगा यदि वाकई राष्ट्र को सुरक्षित रखना है और कानून के अनुसार चलाना है