बाबा रामदेव ने खुले मंच से एकदम खुल्लम खुल्ला अमेरिका के विरुद्ध जंग छेड़ दी है अब अमेरिका के एजेंट बाबाजी के पीछे लग जाएंगे , वैसे भी पीछे पड़े ही हैं... लेकिन राष्ट्रवादियों को बाबाजी की कहीं बातों को सुनना चाहिए और संज्ञान लेना चाहिए... राष्ट्रहित में
एक एक राष्ट्रप्रेमी का कर्तव्य है कि भारत के विरुद्ध चल रहे टैरिफ वार में अपना सहयोग सुनिश्चित करे और किसी भी अमेरिकन उत्पाद का प्रयोग ना करे...जितना हो सके भारत का स्वदेशी उत्पाद ही प्रयोग में लेने को आदत डाले ताकि पूरा विश्व भी कभी भारत के विरुद्ध खड़ा होने की ना सोचे