नेता यदि धर्म के अनुसार नाराज़गी की सोचें तो समझ आता है लेकिन माननीय ऐसा सोचे ये समझ नहीं आता। प्रश्न ये उठता है कि आखिर क्यों माननीय ने काशी विश्वनाश के शिवलिंग की ASI जांच पर रोक लगाया? आखिर जांच जो सत्य सामने लाता जैसे कैसा डर?
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने काशी विश्वनाथ में शिवलिंग की ASI जांच के आदेश दिए थे, लेकिन माननीय सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी। अगर वह शिवलिंग नहीं फव्वारा है तो उसकी जांच होनी चाहिए और अगर हमने देश को गुमराह किया है तो यह सामने आ जाएगा। लेकिन इसकी जांच क्यों नहीं होने दे रहे हैं? क्योंकि सवाल यह है कि जिस दिन यह साबित हो जाएगा कि यह आदिविशेश्वर का शिवलिंग है, वहां तुरंत पूजा शुरू हो जाएगी।- विष्णु शंकर जैन

