सभी भारतीय अमेजॉन को अपने मोबाइल से हटा कर,टैरिफ वार के लिए अमेरिका को झटका दे सकते है ,घर बैठे बैठे अपने मोबाइल की पावर से अमेरिका को आप झुका सकते है, हम सब की जिम्मेदार भी है।मुसीबत में देश से बढ़कर कुछ भी नहीं, अमेज़न में प्रति दिन 60 लाख ऑर्डर आते है, अगर प्रत्येक ऑर्डर पर 100 रुपए भी कमाता होगा, तो एक दिन की कमाई 60 करोड़, एक साल की 2190000000000 समझे,
सिर्फ अमेजन हटा कर , अमेरिका को मुंह तोड़ जवाब देना है, भारत की आबादी का एहसाह करा दो, ये आबादी सिर्फ भारत की बर्बादी के लिए नहीं हैं,ये आबादी भारत को दुनिया के एक नंबर पर ले जाने वाली आबादी है, जय हिंदइससे बढ़कर स्वाधीनता दिवस का तोहफा , भारत मां के लिए कुछ भी नहीं है।अमेरिका से अकेली सरकार क्यों लड़े , हमारा भी तो देश है।
*जय हिंद , वन्दे मातरम