इस्लाम का मज़बूत फैमिली सिस्टम उसका और अधिक विस्तार करने में सक्षम और संख्या बल पर कई देशों में सत्ता कब्जाता जा रहा है। डेविड सेलबॉर्न पश्चिमी दुनिया का मशहूर लेखक है। उसने एक किताब लिखी है "The losing battle with islam"इस किताब में उसने लिखा है कि पश्चिमी दुनिया इस्लाम से हार रही है।उसने हार के कई कारण गिनाए हैं,जिसमें इस्लाम के मज़बूत फैमिली सिस्टम को एक कारण बताया है।
पश्चिमी दुनिया मे फैमिली सिस्टम तबाह हो चुका है।लोग शादी करना पसंद नहीं करते।समलैंगिकता, अवैध संबंध, लिव इन रिलेशन जैसी कुरीतियों के आम होने से फैमिली सिस्टम टूटता जा रहा है।दिन ब दिन ऐसे बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है जिन्हें मालूम नहीं होता कि उनके पिता कौन हैं।बूढ़े मां -बाप को घर में रखने को कोई तैयार नहीं है। वृद्धाश्रम में उनका बुढापा गुज़र रहा है।
पश्चिमी समाज में कुछ ऐसे समाजिक परिवर्तन आ चुके हैं जिससे पूरा पश्चिमी समाज तबाह होने के कगार पर पहुंच चुका है। राजनीतिक दल परिवार को बचाने का वादा अपने चुनाव घोषणा पत्र में करने लगे हैं।ऑस्ट्रेलिया में तो 'फैमिली फर्स्ट' नाम से एक पोलिटिकल पार्टी तक बना ली गयी है।
आज "फैमिली सिस्टम" को बचाना वेस्टर्न वर्ल्ड का सबसे बड़ा मुद्दा है। क्योंकि फैमिली नही बची तो समाज को भी देर सबेर ध्वस्त होते देर नहीं लगेगी। यही वजह है डेविड सेलबॉर्न और बिल वार्नर जैसे लेखक यह कहने पर मजबूर हो जाते हैं कि इस्लाम के मज़बूत फैमिली सिस्टम की वजह से पश्चिम देश इस्लाम से हार जाऐंगे।
भारत में भी हिन्दू परिवार परम्परा का पतन होना प्रारम्भ हो चुका है। रक्त के 5 रिश्ते समाप्त होने की कगार पर है। ताऊ, चाचा, बुआ, मामा, मौसी जैसे रिश्ते आने वाले समय में देखने सुनने को नहीं मिलने वाले हैं !आपका पौत्र या प्रपौत्र इस संसार में अकेला खड़ा होगा। उसे अपने रक्त के रिश्ते की आवश्यकता होगी तो इस पूरे ब्रह्मांड में उसका अपना कोई नहीं होगा।
यह अत्यंत गंभीर और सोचनीय विषय है।
ये न केवल हमारे बच्चों को एकाकी जीवन जीने को मजबूर करेगा बल्कि हमारी पुरातन हिंदू सभ्यता को ही नष्ट कर देगा। हम जो हिन्दू एकता की बात करते हैं ये तो सभ्यता ही समाप्त हो जाएगी। इन सबके लिए हमारी वर्तमान पीढ़ी उत्तरदायी है।
अगर आप इस विषय को गंभीर समझते हैं तो इस पोस्ट को शेयर करें, घर परिवार में, पति पत्नी के बीच, रिश्तेदारों में, दोस्तो में एवं विभिन्न बैठकों एवं आयोजनों में इस विषय पर मंत्रणा करे।अपनी सभ्यता, संस्कार औऱ आनेवाली पीढ़ियों को बचायें
🖋️━━━━✧👁️✧━━━