कुत्ता एक प्राणी है और हमारा धर्म हर प्राणी से प्रेम करना सिखाता है लेकिन ... हर प्राणी का स्वभाव होता है, हर प्राणी की अपनी विशेषता होती है और उसके अनुरूप ही उसके साथ रहना प्रकृति का सम्मान है अन्यथा परिणाम आज नहीं तो कल दिखते ही है
कुत्ते को रोटी खिलाई उसकी जरूरत पड़ने पर दवाई भी करवाई लेकिन आधुनिक युग में लोग वही कर रहे हैं जो नहीं करना चाहिए क्योंकि उन्हें शास्त्र का कोई ज्ञान नहीं और अज्ञानी का क्या वह तो कुछ भी कर सकता.. लेकिन आजकल ज्ञान देने पर भी लोग भोकते और काटते ऐसे लोगों को मूर्ख कहा जा सकता है