कर्म करो फल की इच्छा मत करो यह तो आपने बहुत सुना और बोला होगा लेकिन इसके पीछे के भाव को इसके पीछे की परिकल्पना को शायद ही आपने कभी सुना हो तो अब सुनिए और समझिए हमारी महान संस्कृति के एक और गूढ़ रहस्य को
इस वीडियो से आप बिल्कुल साफ-साफ समझ जाएंगे की फल पर आपका अधिकार है ही नहीं बल्कि आपके कर्म ही आपका फल सुनिश्चित करते हैं इसलिए अपने कर्मों पर ध्यान दो अपने कर्मों को पवित्र रखें तभी उसका पवित्र फल आपको प्राप्त होगा
जय श्रीकृष्ण
ReplyDelete