मुझे मोहन भागवत को फंसाने को कहा गया, मेरी सारी जाँच परमबीर सिंह और उससे भी उच्च अधिकारियों के आदेश पर हुई। मुझे सर्विस सीक्रेट फंड से पैसे दिए गए - महबूब मुजावर, पूर्व ATS अधिकारी । सुनिए क्या कहा इन्होंने -
मालेगांव विस्फोट मामले में RSS सरसंघचालक मोहन भागवत जी को फँसाने का षड्यंत्र (कांग्रेस) ने रचा था। यह वास्तव में एक बहुत ही गंभीर बात है क्योंकि इससे कानून की औकात और हिंदू विरोधी राजनीतिक पार्टियों की सच्चाई सामने आती है। ATS, पुलिस आदि आखिर किसके इशारे पर काम कर भगवा आतंकवाद की थ्योरी में इन्वॉल्व थे? कांग्रेस सरकार का रोल भगवा आतंकवाद को थ्योरी में क्या है ये तो वैसे भी किसी से छुपा नहीं है... लेकिन हमारे देश का कानून क्या कर रहा है.. ये अधिक चिंताजनक है