विचार कीजिए एक Ips अधिकारी जिसके पास संवैधानिक शक्ति होती है वो व्यक्ति यदि पद का दुरुपयोग अपने मजहब के लिए करे तो देश का क्या होगा? छांगुर बाबा की धर्मांतरण गैंग में एक मुस्लिम IPS का भी नाम सामने आया है जो वास्तव में केवल चिंता का नहीं अपितु एक कठोरतम कार्यवाही की जरूरत है।
ऐसे लोग देशद्रोही होते है जो संविधान के विरुद्ध जाकर मजहब के नाम पर धर्मांतरण का खेल कर रहे हों। ऐसे देशद्रोहियों को पद से हटाकर उसकी सारी संपत्ति जप्त कर लेना चाहिए और उन्हें जेल में डाल देना चाहिए सड़ने के लिए।