किसी भी राज्य सरकार की परफॉरमेंस के कुछ महत्वपूर्ण parameters होते हैं..... ख़ासकर सीमान्त राज्य... जैसे असम.... जहां पिछले 40-50 सालों से जम कर अवैध लोग बांग्लादेश से घुसे चले आ रहे हैं... जहाँ सैंकड़ो किलोमीटर जगह पर अवैध कब्ज़ा किया हुआ है इन लोगों ने.यह लोग हमारे resources consume करते हैं.... अपराधों में लिप्त होते हैं... लोकल्स की नौकरियां खा जाते हैं.... और सबसे बड़ी बात... डेमोग्राफ़िक बदलाव जा रहे हैं.
ऐसे में असम सरकार के सामने सबसे बड़ा काम है इन अवैध लोगों से ज़मीन छुड़वाना, उन्हें सजा देना और वापस भेजना. यह उनकी परफॉरमेंस को नापने का सबसे बड़ा parameter है.पिछले 4 सालों में असम सरकार ने 160 sq किलोमीटर ज़मीन अवैध कब्जो से मुक्त करवा ली है.जानते हैं यह कितनी बड़ी ज़मीन है?गुवाहाटी, जो असम का सबसे बड़ा शहर है.... वह 200 Sq किलोमीटर बड़ा है..... मतलब गुवाहाटी के 80% साइज बराबर क्षेत्र को अवैध कब्जे से छुड़वाया गया है.और अभी तो काम शुरू ही हुआ है....
इससे आप अंदाजा लगाइये कि कितने बड़े क्षेत्र पर अवैध लोगों का कब्ज़ा है... और यह तो सिर्फ असम की बात कर रहे हैं... पूरे भारत की बात करें तो यह कई हजार किलोमीटर क्षेत्र होगा.इन पर लगाम नहीं लगी.. तो कल को यह आपके घरों में घुस जाएंगे..... आपको लग रहा है कि दिल्ली, गुड़गांव, बैंगलोर, पुणे या लखनऊ में आप सुरक्षित हैं.... तो इस गलतफहमी से जितनी जल्दी जागेंगे, उतना ही बेहतर है.
✍️ मनीष जी