ऐसी खबरें सुनने के बाद ऐसा लगता है मानों हम नर्क में जी रहे हैं, हमारे समाज में हैवानियत की बरसात हो रही है। सारे रिश्ते नातों की अर्थियों आज रही है। 60 साल के फूफा के प्यार में पड़ी गूंजा ने अपने ही पति की हत्या करवा दी। ऐसी घृणित घटना का कारण क्या है? आखिर क्यों हिंदू समाज में ऐसी भयानक महामारी लग रही हैं? इसपर अब भी यदि विचार ना किया गया तो किसी जेहादी, या मिशनरी या वामपंथी को हिंदू समाज को नष्ट करने के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी होगी।
मुख्य कारण केवल 1 ही है और वो है हिंदू बच्चों को उचित धर्म ज्ञान और संस्कार ना दिया जाना .. और ये जिम्मेदारी उनके माता पिता की है । जब धर्म ज्ञान और संस्कार की जगह दिखावटी आजादी दी जायेगी तो यही होगा .. ये सब गैर जीक्ममेदार माता पिता की गलती है .. ऐसे माता पिता जो अपने बच्चों को धर्म ज्ञान और संस्कार ना दे सकें वो माँ बाप के नाम पर गाली हैं ...। ऐसे बच्चों के माता पिता का समाज को बहिष्कार करना चाहिए ताकि अन्य माता पिता को सबक मिले।