समाज का चरित्र इतना गिरता जा रहा है कि जिसकी कोई सीमा ही नहीं रह गई... दोषी केवल अश्लीलता फैलाने वाले ही नहीं अपितु उसे बढ़ावा देने वाले, उसे देखकर मजे लेने वाले भी हैं और चुप रहने वाले भी।
ये वीडियो वास्तव में एक वीडियो भर नहीं अपितु वर्तमान समाज की सच्चाई है एक गंदी सच्चाई जिसका बड़ा भारी नुकसान समाज की आज नहीं तो कल चुकाना पड़ेगा.….कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक व्यक्ति अपनी ही पत्नी, बच्चों का व्यापार कर रहा है..