क्या आपने ध्यान दिया कि हर मामले में बढ़ चढ़कर बोलने वाला विपक्ष झांगुर के मामले में बिल्कुल शांत है। ! हर मामले में सरकार को घेरने वाला विपक्ष आखिर क्यों इस मामले में सरकार को नहीं। घेर रहा..? विपक्ष यदि निष्पक्ष होता तो झांगुर के मामले में भी सरकार से जवाब मांगता और धर्मांतरण गैंग पर कठोर कार्यवाही की मांग करता लेकिन ऐसा कुछ नहीं दिखाई दे रहा..👇
हिंदुओं को कांग्रेस की इस मानसिकता को पहचानन चाहिए जो स्पष्ट करती है कि वो केवल उस मामले मैं सरकार को घेरती है जहां एक विशेष तबके के अपराधियों पर सरकार शिकंजा कसती है, लेकिन हर उस मामले कर कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष चुप हो जाता है जहां मामला हिंदुओं के हित के लिए और जेहादियों के विरोध के लिए हो... क्या इतनी सी बात हिंदू समझ नहीं पा रहा??