अमित शाह है सदन में खड़े होकर गर्व से दहाड़ते हुए कहा कि हिंदू कभी आतंकी नहीं हो सकता... आज तक शायद ही किसी नेता ने इतने जोश के साथ ऐसी बात कही हो... हां जेहादियों को क्लीन चिट तो अनेकों बार दी गई। अमित शाह ने कांग्रेसियों की घाटियां हरकतों को गिनाते हुए उनकी हिंदू विरोधी सोच को भी नंगा किया
आतंकी कौन होता है यह पूरी दुनिया जानती है बस कोई कहने की हिम्मत नहीं दिखता इसके पीछे कारण कुछ भी हो सकता है लेकिन आज सदन में खड़े होकर अमित शाह ने जो कहा वह हिंदू के लिए गौरांवित करने वाला है हां विपक्षी हिंदुओं को जरूर तकलीफ होगी क्योंकि हिंदू द्रोही पार्टियों के साथ बैठकर उनका हिंदुत्व मर चुका है..। गर्व से कहो हम हिंदू हैं... और हिंदू कभी आतंकी नहीं हो सकते