SIR तो विपक्ष के लिए सिरदर्द बन गया है........🚨खेसरिया विधानसभा के उस गांव में जहां एक नंबर बूथ है, वहां के ग्राम प्रधान बता रहे हैं कि गांव में एक भी मुस्लिm नहीं रहते पर वोटर लिस्ट में चालीस लोगों का नाम है...दर्द इस खेल के खत्म होने का है।
सोचिए हमारे देश में किस प्रकार का खेल चलते आ रहा है जहां केवल सत्ता हासिल करने के लिए देश के लोकतंत्र का मजाक बनाया जा रहा है फर्जी वोटर क्रिएट किया जा रहे हैं मरे हुए मोटर से वोट डलवाए जा रहे हैं... इतना ही नहीं घुस पत्तियां को भी वोटर बनाया जा रहा है जो भविष्य में देश के लिए बड़ा खतरा बनना तय है...यदि ऐसा कोई खेल आपके भी संज्ञान में आए तो उसके विरुद्ध किसी न किसी प्रकार आवाज जरूर उठानी है