मोहम्मद जुबैर जो खुदको फैक्ट चेकर कहता है लेकिन सोशल मीडिया पर अनेकों लोग इसे क्लिप कटुआ कहते है। इस व्यक्ति ने पूरे हिंदू समाज को अपमानित करते हुए महान चाणक्य की शिखा करते हुए फोटो शेयर की लेकिन दुर्भाग्य की इस दुष्कृत्य के बाद भी ये आजाद है और इसके खिलाफ कोई खास आवाज नहीं उठ रही..क्योंकि खुद हिंदू ही शिखा का महत्व नहीं समझते
जरा सोचिए यदि सिखा कि जगह किसी गोल टोपी को या दाढ़ी को काटते हुए कोई फोटो डालता तो उसका क्या अंजाम होता? क्या हिंदू इतने नपुंशक हो चुके है कि अपने महान पूर्वजों का अपमान भी आसानी से सह लेंगे, अपने धार्मिक प्रतीकों का अपमान भी हंसकर सह लेंगे शिखा, जनेऊ इनका महत्व हम भले ही ना समझें लेकिन एक मानसिकता इन्हें काटने का महत्त्व जानती है... हिंदुओं को एकजुट होकर इस जुबैर के विरुद्ध देश हर में FIR करवाकर इसे गिरफ्तार करवाना चाहिए