इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक ने छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। धर्म परिवर्तन का भी दबाव बनाया।छात्रा की शिकायत पर तिलकनगर पुलिस ने दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामले में शादाब उर्फ कबीर पुत्र आजाद खान निवासी खिजराबाद कॉलोनी (खजराना) के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पीड़िता ने बताया कि एक दोस्त के जरिए शादाब से दोस्ती हुई थी। इसके बाद वह बर्थडे पार्टी के बहाने उज्जैन ले गया और वहां शारीरिक संबंध बनाकर उसका वीडियो बना लिया।यहां उसका एक दोस्त फैजल खान पहले से मौजूद था। शादाब ने उसे बिट्टू नाम बताकर मिलवाया। होटल के रूम में मुझे रिंग पहना दी और कहा कि हमारी शादी पक्की हो गई है। इसके बाद मैं बेसुध हो गई।
मुझे होश आया तो मेरे शरीर पर कपड़े नहीं थे और शादाब सामने बैठा था। उसने बताया कि उसने रेप कर फोटो-वीडियो बना लिए हैं। इसके बाद शादाब ने विजय नगर से मेरा रूम खाली करवा कर बख्तावरराम नगर में फ्लैट दिला दिया ।यहां उसने कई बार संबंध बनाए। शादाब लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था
इस जेहादी कौम की सोच तो घटिया है ही लेकिन हिंदुओं की समझ कितनी खराब हो चुकी है ये चिंता का विषय है... कैसे आसानी से हिंदू बेटियां इनकी शिकार होकर बर्बाद हो रही हैं...
इस न्यूज पेपर कटिंग को पूरा पढ़े और उसके बाद कम से कम 5 दोस्तो को शेयर तो कर ही सकते हो सोते हुए हिन्दू समाज को जिहादीयो से बचाने के लिए 😭 🙏