ये है The Hindu News जो झूठ बेचकर अब अपने पाठकों से क्षमा का ढोंग कर रहा है। ऐसे कथित बड़े बड़े मीडिया वालों से देशवासियों को बचना चाहिए (अकाउंट ब्लॉक, ऐप अनइंस्टॉल) जिनकी निष्ठा देश से अधिक किसी अन्य के प्रति हो।इस मिडिया ग्रुप ने देर रात ट्वीट करके यह लिखा कि इस सैन्य आपरेशन में कम से कम तीन भारतीय प्लेन को मार गिराया गया था।
कथित तौर पर इनके 'विश्वस्त सुत्रों ने इन्हे यह पुख्ता जानकारियां दी थी। इसके साथ उन्होने तस्वीर भी डाला था।संभवतः सरकार / सेना के डंडे के बाद इन्होने उस ट्वीट को डीलीट करते हुए अपने पाठकों से क्षमा मांगते हुए एक नया ट्वीट किया है कि इनके पास इस संबध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।