वीडियो यदि समझा जाए और समझकर आगे बढ़िया जाय तो शायद कुछ % लड़कियां तो समझेंगी ही बाकी जिनके खानदानी आधुनिकता का खून लगा है उनको तो कोई नहीं समझा सकता। छोटे कपड़े पहनने को अपना बड़ा स्टेट्स बनाने वाले थोड़ा समाज में बैठे घटिया लोगों की भी सोचें जो केवल अवशर की तलाश में हैं...उनका नजरिया आप नहीं बदल सकते
हिंदू बच्चियों के दिमाग पर आधुनिकता का भूत सवार है साथ ही अपना स्त्रीत्व भूल आत्मरक्षा की भी कोई तैयारी नहीं करती , ऐसे में समाज में व्याप्त आसुरी शक्तियां अपना मंतव्य आसानी से सिद्ध कर लेती हैं और फिर सिवाय पछतावे के कुछ नहीं रह जाता । पहले तो न्याय मिलता नहीं और न्याय मिल भी जाए तो सम्मान, इज्जत, वापस नहीं मिलते । सोचो, समझो और शेयर करो।