एक थे तुर्की के अपने समय के बड़े नेता. नाम मुस्तफा कमाल अतातुर्क. जिन्ना भी इनको बहुत मानते थे. ये मुस्तफा साहब कभी भी भारत नहीं आये.लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हीं मुस्तफा साहब के नाम से भारत की राजधानी दिल्ली के बीचोंबीच एक सड़क भी है. अब इसे आप क्या कहेंगे...?
वही तुर्की जो पिछले लम्बे समय से भारत विरोधी गतिविधियों में लगातार लगा हुआ है, कश्मीर मुद्दे पर हमेशा भारत सरकार के विरोध में खड़ा रहा है, और फिलहाल हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान का (चीन के अलावा) दूसरा बाप बना हुआ है. वही तुर्की जो कुछ वर्ष से भारत के विरोध में एक मुस्लिम देशों का संगठन बनाने की लगातार कोशिश कर रहा है. और ऐसे तुर्की के एक नेता के नाम पर हमारे देश में एक सड़क है. इस नाम की यह सड़क सही मायने में हमारा मजाक उड़ा रही है. इस सड़क का नाम बदलना चाहिये. अवश्य बदलना चाहिये