भारत के हर राष्ट्रवादी का सरकार से यही निवेदन रहेगा कि किसी भी हाल में पाकिस्तान को पानी न दिया जाए क्योंकि पाकिस्तान आतंकवाद छोड़ नहीं सकता और हमारा उसे पानी देना यानि उसे आतंकवाद के लिए खुली छूट देना होगा। ये कम्युनिस्ट पाकिस्तान के दर्द से कराह रहे हैं लेकिन जब धर्म पूछ कर भारत के 27 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था तब ये शांति से बैठे थे
पानी पाकिस्तान का रुका लेकिन गला भारत में बैठे कम्युनिस्टों का सूख रहा है...ढाई मोर्चे
May 14, 2025
0
भारत ने पाकिस्तान का पानी रोका और PM ने साफ साफ संकेत दिया कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता। पानी रोकने से पाकिस्तान को हालत तो खराब हो ही रही है लेकिन भारत में बैठे कम्युनिस्टों को भी भयानक दर्द उठ रहा है जिस कारण वो भारत में रहकर, भारत के ही विरुद्ध आंदोलन कर रहे हैं… ये चाहते हैं कि भारत पाकिस्तान को पानी दे दे और आतंकवाद को बढ़ने दे