बुधवार को हमारा Indigo का एक यात्री विमान जिसमें 227 यात्री सवार थे वह ख़राब मौसम के कारण क्षतिग्रस्त हुआ, और उसमें बुरी तरह से झटके महसूस होने लगे जिसके बाद पायलट्स ने Lahore ATC से संपर्क किया और विमान को कुछ देर पाकिस्तानी Air Space में जाने की इजाज़त मांगी मगर पाकिस्तानी ऑथोरिटिस ने यह परमिशन नहीं दी।
अब आप समझिए कि इस आतंकी देश ने 227 यात्रियों की जान के लिए थोड़ा भी नहीं सोचा, जिनकी जान खतरे में पड़ी थी,हालांकि, बाद में प्लेन बिना किसी नुकसान और दुर्घटना के सफलतापूर्वक लैंड हो गया।