अब और नहीं सह सकता.. इसलिए अलविदा, इतना कहकर राजेश नारायण ने पत्नी क़े धोखे से आहत होकर फेसबुक Live पे जहर खा लिया । राजेश की पत्नी खुशबू ने फैट कम करने क़े लिए जिम join किया, ट्रेनर मक़सूद ने खुशबू क़े बेडोल फिगर की तारीफ कर करके उसे अपने जाल में फंसाया और राजेश क़े खिलाफ भड़काया जिससे खुशबू आये दिन राजेश को प्रताड़ित करने लगी, और जब राजेश को खुशबू और मकसूद क़े बारे में पता चला तो खुशबू ने राजेश को इस कदर ब्लैकमेल किया कि अवसाद में आकर राजेश ने आत्महत्या करने क़े लिए जहर खा लिया
हिन्दू कुत्ते से भी बदतर मौत मर रहा है। अपराधी को मारने के बजाय कायर हिन्दू खुद जहर खा रहा है।शादी के बाद पत्नियों को बाप की तरह पढाइये, लिखाइये, जिम भेजिए, गाडी सिखाइये, कार दिलाइये और फिर बच्चों को बर्बाद होने के लिए छोड दीजिए।जब से पत्नी बाबूसोना हुई है तबसे पत्नीदान सिस्टम भी चल पडा है। तुम उसे बाप की तरह पालोगे, तुतलाकर बात करोगे तो मेच्योर होने के बाद वो शादी/निकाह ही तो करेगी ना।पत्नीदान करो और गंगा नहाओ। मर क्यों रहे हो ....&#@#?
#MenLivesMatters
https://x.com/SonOfBharat7/status/1925868631478444362?t=qOl3VvevJ6_MZYat7QqKGA&s=19