भारत पाकिस्तान के बीच तनाव हुआ छोटा सा युद्ध हुआ जिसके बीच लोगों ने पाकिस्तान के अंत की मांग की लेकिन जब सीजफायर हुआ तो लोगों ने सरकार को बुजदिल, कायर कहना शुरू कर दिया लेकिन उन्होंने ये नहीं ध्यान दिया कि आखिर सरकार ने ये फैसला क्यों किया? आखिर क्यों युद्धविराम को त्वरित सहमति दंगाई जबकि भारत के लिए पाकिस्तान को हराना कोई कठिन बात नहीं.. हो सकता है ऋषिकेश चार दम यात्रा की इस स्थिति से आप कुछ समझ सकें
चार धाम यात्रा चल रही है लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के कारण यह चार धाम यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई है और इसके कारण हरिद्वार ऋषिकेश में होटल के मालिक यात्रियों का रास्ता देख रहे हैं अनेकों बुकिंग कैंसिल हो रही है जिसके कारण अब वह लोग सरकार से राहत की गुहार लगा रही आप सोचिए यदि युद्ध और लंबा खींचना तो यह प्रभाव कहां-कहां तक और कितना पड़ता... एक युद्ध हमारे देश को कई वर्षों पीछे ले जाकर धकेल देता और कई लोगों के जिंदगी खतरे में डाल देते कई लोग बर्बाद हो जाते लेकिन क्या फर्क पड़ता है हमें जितना समझ आता है बस उतना समझ कर सरकार को गरिया कर अपनी देशभक्ति दिखानी है