क्या आपने कभी सुना है कि किसी ईसाई या मुस्लिम बच्चे को उसके अजहबी प्रतीक चिन्हों के कारण किसी हिंदू टीचर ने पीटा हो..लेकिन लगातार कथित शिक्षा संस्थानों में हिंदुओं के संवैधानिक अधिकारों का हनन हो रहा है और हिंदू छात्रों पर मुस्लिम / ईसाई कथित शिक्षकों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। भारत का शिक्षा तंत्र हिंदू विरोधी होता जा रहा है लेकिन शिक्षा विभाग नींद में है
पाञ्चजन्य की रिपोर्ट के अनुशार बिहार के मुंगेर में जनेऊ और कलावा पहनने पर 30 हिंदू छात्रों को पिटाई कर दी गई। आरोप है कि एक स्कूल में जनेऊ और कलावा पहनने पर हिंदू छात्रों की पिटाई की गई।जिले के एक स्कूल में हिंदू छात्रों को जनेऊ और कलावा पहनने पर प्रताड़ित किया गया।दो महिला शिक्षिकाएं सुनीता कुमारी (फिजिकल टीचर) और श्वेता प्रिया (लाइब्रेरी टीचर) पर आरोप लगा है, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वे ईसाई समुदाय से हैं। जागो हिंदू जागो