30 वर्षीय महिला रीना शेख का 19 साल के लड़के फरहान शेख से संबंध था. महिला अपनी 2.5 साल की बेटी से छुटकारा चाहती थी. बेटी की हत्या के लिए महिला ने अपने 19 वर्षीय प्रेमी से अपनी बेटी का रेप कराया ताकि वो दर्द से मर जाए.पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण बलात्कार और दम घुटना बताया गया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर, POSCO एक्ट के तहत कार्यवाही की है.
कैसे कोई माँ अपनी बेटी के साथ ऐसा कर सकती है. जिस बच्ची को 9 महीने अपनी कोख में रखा, अपना दूध पिलाया. सेक्स और हवस के लिए उसकी हत्या करवा दी. मानवता को शर्मसार करती ऐसी घटना जो शायद आज से पहले नहीं हुई लेकिन ना जाने इस घोर कलयुग में और क्या क्या देखना पड़ेगा...
Is tarah se nafrat faila ke Desh ka mahaul mat kharab karo
ReplyDelete