राणा साँगा मामले में बाबर के समर्थक कांग्रेसी नेताओं को गुजरात और राजस्थान के राजपूत ठाकुर कांग्रेस वालो ने पीट दिया। इस वाक्य से इतना तो साफ हो गया कि कांग्रेस में केवल वही रह सकता है जिसकी आत्मा पूरी तरह मर गई हो बाकी जिनकी आत्मा थोड़ी बहुत भी जिंदा है उन्हें आज नहीं तो कल ऐसे ही कांग्रेस को ठोकर मारना होगा या कांग्रेस उन्हें ठोकर मारेगी
कांग्रेस और पूरा विपक्ष इतना गिर चुका है कि महाराणा सांगा का अपमान कर रहा है और अपमान करने वालों के साथ खड़ा है। ऐसे में ये बड़ी अच्छी खबर है कि कांग्रेस के राजपूत नेताओं ने कांग्रेस जीनियस घटिया हरकत का विरोध किया। कांग्रेस में बैठे सभी नेता जो अपने आप को जरा भी हिंदू मानते हैं और एक बार गहनता से विचार जरूर करें कि वो किसका साथ दे रहे है। जिन्होंने वक्फ एमेंडमेंट का विरोध किया वो भी विचार करें कि वो कहीं अधर्म की तरफ तो नहीं खिसक रहे