बंगाल पर सुप्रीम कोर्ट चुप क्यों है? मणिपुर का सुप्रीम कोर्ट स्वतः संज्ञान लेता है और बंगाल पर आँख बंद करके बैठ जाते है" अब मुर्शिदाबाद समेत पूरा बंगाल जल रहा है, सुप्रीम कोर्ट इसपर क्यों चुप है?"- मनन कुमार मिश्रा, वकील व राज्यसभा सांसद👇
आपको बता दें कि निशिकांत दुबे जी पर अवमानना की कार्यवाही का शुभारंभ हो चुका है, कायर भाजपा ने पहले ही उनके बयान से पल्ला झाड़ लिया है... वैसे यही भाजपा का इतिहास रहा है... कभी नूपुर, कभी रहा सिंह तो अब निशिकांत दुबे। खैर ये तानाशाही आखिर कब तक चलेगी कि माननीय कुछ भी करें, कुछ भी कहें लेकिन कोई उनकी आलोचना भी नहीं कर सकता... अब तो बच्चा बच्चा जानता है कि इस देश में सब बिकता है...ऐसे ही जज साहब के घर से नोटो के बंडल थोड़ी मिले थे