“इस देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए केवल और केवल सुप्रीम कोर्ट ज़िम्मेदार है।”"कानून यदि सुप्रीम कोर्ट ही बनाएगा तो संसद भवन बंद कर देना चाहिए"क्या आप निशिकांत दुबे जी से सहमत हैं ? Bjp भले ही डर रही हो या कायरता दिखा रही हो जैसे नूपुर शर्मा और राजा सिंह के मामले में कर चुकी है लेकिन जनता को इस बात निशिकांत जी का पुरजोर समर्थन करना चाहिए अन्यथा एक एक कर सभी दमदार लोग BJP से निकाल दिए जाएंगे तथा सभी डरपोक बचेंगे जो कभी भी तलवार के डर से सलवार पहने लेंगे
बड़े दुख की बात है कि एक तरफ समाजवादी पार्टी ऐसे नेता के साथ खड़ी है जो राणा सांगा का अपमान करता है और दूसरी तरफ भाजपा जो अपने आप को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कहती है वह अपने उसे नेता से किनारा कर रही है जिसने हिम्मत दिखाई सच बोलने की।
#SupremeCourtOfIndia
#नड्डा_की_मोटी_बुद्धि
निशिकांत दुबे जी का कथन राष्ट्र एवं संसदीय प्रणाली के लिए उचित है।
ReplyDelete