आज पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है। पृथ्वी दिवस पर भावनात्मक संदेश भेजे जा रहे है और तरह तरह के संकल्प लिए अथवा लेने के लिए कहा जा रहा है। लेकिन क्या वाकई लोग समझते हैं संकल्प का अर्थ? आए दिन संकल्प लेकर उसे तोड़ने वाले लोग संकल्प का महत्व भी समझते है.? खैर पृथ्वी की रक्षा का सच्चा संकल्प लीजिए अन्यथा पृथ्वी जब आपको आपकी गैरजिम्मेदाराना हरकतों का रिटर्न गिफ्ट देगी तो उसे सम्भाल नहीं पाओगे... धरतीवासियों
माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या: !!जीने के लिए हर न्यूनतम आवश्यकताओं को पूरा करने वाली जगत कल्याणी माँ वसुंधरा को नमन। आप सभी को #विश्व_पृथ्वी_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। ❤️🙏🏻धरती जीवन का मुख्य आधार है, इस अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि पृथ्वी को स्वच्छ, सुंदर एवं हरा-भरा बनाए रखने हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करेंगे और पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन में सक्रिय भूमिका निभाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखेंगे।
एक सतत व हरित भविष्य की ओर कदम बढ़ाएँ।#WorldEarthDay #WorldEarthDay2025 #EarthDay