आप सभी को पता होगा कि बाबा रामदेव ने खुलकर हिंदुओं से एक आवाहन किया जिसके अनुशार एक विचारधारा के प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने को कहा । बाबाजी ने कहा कि उनके उत्पाद खरीदोगे तो मस्जिद मदरसे बनेंगे और हमारे खरीदोगे तो मंदिर, गुरुकुल बनेंगे... इस बात से कांग्रेस को तगड़ी मिर्ची लगी और कांग्रेसी दिग्विजय सिंह तो FIR के लिए थाने पहुंच गए।
दिग्विजय सिंह वही है जिसे भगवा में आतंकी नजर आते हैं और इसीलिए ये बाबा रामदेव में भी शायद आतंकी ही देख रहा है और थाने पहुंच गया है FIR करवाने के लिए। हिंदुओं को इस कांग्रेस और कांग्रेसी नेताओं की भगवा से नफरत को समझना चाहिए और केवल हमदर्द ही नहीं हर उस प्रोडक्ट का बहिष्कार करना चाहिए जिसकी कमाई का हिस्सा आतंक, जेहाद आदि में लगता हो , साथ ही इन भगवा विरोधी कांग्रेसियों का भी बहिष्कार करना चाहिए