शरीयत में हिजाब या बुर्के पहनने अथवा सिर से लेकर तक को पूरी तरह से ढंकने को अनिवार्य नहीं माना गया है।इसलिए, सरकार के इन फैसलों को सभी लोग मान लें।’ये कहना है कि 90 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबाजी वाले राष्ट्र किर्गिस्तान का।
देश की सरकार ने हिजाब और बुर्के पहनने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए कहा है कि नकाबों के अंदर आतंकी छिपे हो सकते हैं, इसलिए महिलाएं सार्वजनिक स्थानों पर नकाब न पहनें।सरकार के हिजाब और बुर्के पर प्रतिबंध वाले प्रस्ताव को मुसलमानों के धार्मिक प्रशासन (मुफ्तयात) ने अपनी मंजूरी दे दी है।मुफ्तयात का कहना है कि पूरे शरीर को ढककर चलने वाली महिलाएं एलियन लगती हैं।