26/11 के हमले में सैकड़ों लोगों की जान गए सैकड़ों परिवार। बर्बाद हो गए लेकिन उस हमले के पीछे जो मास्टरमाइंड आतंकी था वो अब वर्तमान सरकार के प्रयासों से भारत आया है लेकिन एक मानसिकता उसके बचाव में खड़ी हो चुकी है। 26/11 वही हमला है जिसमे कांग्रेस ने "भगवा आतंकवाद" का अपना एजेंडा सच करना चाह रही थी लेकिन असफल रही 👇क्लिक कर वीडियो देखे और शेयर करें
दुर्भाग्य है कि भारत में ऐसे हत्यारे आतंकी की पैरवी करने वाले भी बैठे हैं और जिससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण ये है कि ऐसे देशद्रोही आतंकियों के मानवाधिकारों की भी भारत का कानून / संविधान चिंता करता है... लेकिन उन लोगों के जीवन के अधिकार को भुला देता है जिसे इन आतंकियों ने छीना है। कसाब जैसे आतंकी को कई वर्षों तक बैठकर बिरयानी खिलाने वाले देश से क्या आतंक खत्म हो सकता है..?
Har har mahadev Jay Shri radhe
ReplyDelete