हिंदू समाज की क्या दुर्गति हो रही है वो सभी देख रहे है। बात केवल किसी इस्लामिक मुल्क, कश्मीर , बंगाल, नूंह आदि की नहीं अपितु देश के कोने कोने की यही हालत है। हिंदू बहुसंख्यक होकर भी अपने ही देश में सुरक्षित नहीं है और पलायन कर रहा है। सोचिए आज वो 25 करोड़ है तो हम 100 करोड़ वाले पलायन कर रहे हैं... जब वो 50 करोड़ हो जाएंगे तो क्या होगा..👇
हिंदुओं आखिर कब तक और कहां तक भागते रहोगे? रुको और विचार करो .. क्या भागने से समस्या का समाधान होगा? अर्जुन भी महाभारत के युद्ध से भाग रहे थे लेकिन नियति ने उन्हें युद्ध में लगा ही दिया वैसे ही यदि हिंदुओं को चैन से जीना है और धर्म स्थापना करनी है तो युद्ध लड़ना ही होगा... युद्ध से ही शांति और धर्म की स्थापना संभव है...