😡जनपद कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के छोटी सबेया गांव में कुछ जिहादियों ने मंदिर पर हमला करके माँ काली की मूर्ति सहित पूरे मंदिर को तोड़ दिया... 😡 हिंदू कहां तक विध्वंस देखता रहेगा? ये सहनशीलता है या नपुंसकता??
Wake UP Hindu
नगर के वीर सावरकर नगर में देवी की मूर्ति क्षतिग्रस्त शुक्रवार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी जानकारी होने के बाद मोहल्ले के लोग नाराज हो गए और हंगामा करने लगे। सूचना के बाद भी मौके पर शाम को पुलिस पहुंची। लोगों का आरोप है कि माहौल बिगाड़ने के लिए ऐसा किया गया है। इसमें शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाए। लोगों के आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है। शनिवार को सोशल मीडिया पर प्रतिमा तोड़ने का वीडियो वायरल होने लगा। दोपहर में एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और मंदिर में रखी मूर्ति को फिर मंगाकर स्थापित कराने की पहल की। वहीं कुछ लोगों ने विधि-विधान से पूजा कराकर स्थापित करने की बात कही। सीसीटीवी फुटेज में एक बाहरी व्यक्ति दिखाई दे रहा है, लेकिन इसकी पहचान पुलिस नहीं सकी।
सीओ कुंदन सिंह ने कहा स्थानीय लोगों की मदद से मूर्ति लाई गई है। इसे स्थापित करा दिया जाएगा। मूर्ति तोड़ने वाले की तलाश की जा रही है।