सूचना को सभी ध्यान से पढ़े👉 व्हाट्सएप ,फेसबुक पर शुभकामनाएं देने के साथ-साथ जमीन पर हमने समाज के बीच में जो कार्य किया उसके फोटो डालें ,हमारे गांव में हमारे मोहल्ले में हमने यह कार्य किया उसके फोटो डालें ,संगठन के ग्रुप में डालें फोटो ,वीडियो जिससे बाकी लोगों को भी प्रोत्साहन मिले
ईश्वरीय कार्य करने का हमें सौभाग्य मिला और नए वर्ष की शुरुआत हम भगवान के मंदिर में प्रातःकाल दर्शन के बाद में नए वर्ष की शुभकामनाएं देंगे,तो ईश्वरीय आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होगा। नए वर्ष की शुरुआत परमात्मा के दर्शन से होगी परमात्मा को भी नीम मिश्री का भोग लगाएंगे समाज को भी नीम मिश्री वितरित करेंगे जिससे समाज स्वस्थ और निरोगी रहे यह कार्य ईश्वरीय कार्य है सभी को करना है सभी से निवेदन है 🙏🏻🚩 खास बात : धर्मद्रोहियों के दुस्साहस को हम जानते हैं तो उनके स्वागत की भी तैयारी पूरी रखें... बड़े बड़े डीजे, पताकाएं, आदि के साथ साथ सुरक्षा प्रबंध भी जरूर करें